Advertisement

समाचार संध्या 15-08-2019-Prime Minister vows to fulfill aspirations of people in J&K

समाचार संध्या 15-08-2019-Prime Minister vows to fulfill aspirations of people in J&K ** प्रधानमंत्री ने जम्‍मू कश्‍मीर के लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने का संकल्‍प व्‍यक्‍त किया।

** नरेन्‍द्र मोदी ने लालकिले की प्राचीर से राष्‍ट्र को सम्‍बोधित करते हुए प्रत्‍येक घर को पेयजल उपलब्‍ध कराने के लिए जलजीवन मिशन की घोषणा की।

** प्रधानमंत्री ने चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ के पद के सृजन की भी घोषणा की, बढ़ती जनसंख्‍या पर काबू पाने और एक बार के प्‍लास्टिक इस्‍तेमाल को समाप्‍त करने की अपील की।

** सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों में स्‍वतंत्रता दिवस देशभक्ति और हर्षोल्‍लास से मनाया गया। जम्‍मू कश्‍मीर में समारोह शांतिपूर्वक सम्‍पन्‍न।

** कश्‍मीर घाटी में पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक की परम्‍परागत पूजा-अर्चना के साथ अमरनाथ यात्रा सम्‍पन्‍न।

** देशभर में रक्षाबंधन का त्‍यौहार मनाया गया।

All India Radio News,Samachar Sandhya,

Post a Comment

0 Comments