Advertisement

Delight With Nature, काम वही करता हूं जिसमें मिलती है खुशी।

Delight With Nature, काम वही करता हूं जिसमें मिलती है खुशी। मैं प्रसन्न हूं क्योंकि मुझे प्रकृति से प्यार करने में मजा आता है।
किसान अपने खेतों में बांस का चांचर यानी चारपाई रखता है उसी पर सो जाता है।
अगल बगल वृक्ष होते हैं लहलहाते खेतों को देख कर उसे जो आत्मीय खुशी होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
मैं सिवान जनपद में हूं और खेतों का आनंद ले रहा हूं। आम कटहल अमरूद मक्का बाजरा तिल सहित अन्य तमाम प्रकार की सब्जियां और वनस्पतियां यहां देखने को मिल जाएंगी।
सच में जिसने अपने आप को नेचर के साथ जोड़ लिया उसे जीवन में कभी कोई तनाव नहीं होगा।
आइए प्रकृति के साथ खुशी बाटें।

braj bhushan dubey,ghazipur,varanasi,bihar,kashi,Indian environment,Indian culture,Indian education,Indian crops,Siwan,Patna,

Post a Comment

0 Comments