किसान अपने खेतों में बांस का चांचर यानी चारपाई रखता है उसी पर सो जाता है।
अगल बगल वृक्ष होते हैं लहलहाते खेतों को देख कर उसे जो आत्मीय खुशी होती है उसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
मैं सिवान जनपद में हूं और खेतों का आनंद ले रहा हूं। आम कटहल अमरूद मक्का बाजरा तिल सहित अन्य तमाम प्रकार की सब्जियां और वनस्पतियां यहां देखने को मिल जाएंगी।
सच में जिसने अपने आप को नेचर के साथ जोड़ लिया उसे जीवन में कभी कोई तनाव नहीं होगा।
आइए प्रकृति के साथ खुशी बाटें।
0 Comments